Shakib Al Hasan Wife gets Emotional after 2 Years ban by ICC | वनइंडिया हिंदी

2019-10-30 1

Bangladesh Test and T20 captain Shakib Al Hasan’s wife Sakib Ummey Al Hasan said her husband would return to the field “stronger than ever” after the all-rounder was handed a two-year ban for failing to report three approaches by a bookie. In the post, Sakib Ummey Al Hasan wrote “Legends don’t become legends overnight. They have to go through storms, many ups and downs, and tough times will come but they embrace it with strong mind, and we know how strong Shakib al Hasan is!

शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने दो साल का बैन लगा दिया है. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत सदमे में है. शाकिब अल हसन के बैन से क्रिकेट फैंस सहित बांग्लादेश क्रिकेट टीम काफी निराश है. क्योंकि 2 साल का इंतजार काफी लम्बा होता है. शाकिब के बैन के बाद उनकी वाइफ सोशल मीडिया पर भावुक दिखीं. और एक पोस्ट शेयर करते हुए बड़ी बात कही है. शाकिब अल हसन की वाइफ उम्मे अहमद शिशिर ने फेसबुक पर लिखा, "लेजेंड्स रातोंरात लेजेंड्स नहीं बन जाते. उन्हें कई तरह के उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है, मुश्किल समय आएगा लेकिन वे इसे मजबूत दिमाग के साथ गले लगाते हैं, और हम जानते हैं कि शाकीब अल हसन कितने मजबूत हैं.

#ShakibAlHasan #UmmeyAhmedShishir #BCB